मुंबई:अपने अभिनय से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता अनुपम खेर को पढ़ाना बहुत पसंद है. उनका कहना है मुझे अभिनय करने के बजाय पढ़ाना अधिक पसंद है. तीन दशक से अधिक बॉलीवुड में समय बिताने वाले अनुपम खेर ने अपने काम से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. उन्होंने बहुआयामी कलाकार के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. एक अभिनय प्रशिक्षण संस्था भी चलाते हैं.
अनुपम कहते हैं कि एक्टिंग करने के बजाय मुझे पढ़ाने में अधिक मजा आता है. अभिनय का कोई पाठ्यक्रम नहीं होता है. मुझे नवोदित लोगों से सीखने का भी अवसर मिलता है. मैंने हमेशा ही कुछ अलग करने की कोशिश की है. मैं कभी भी टाइपकास्ट नहीं हुआ हूं. मुझे सभी तरह के किरदार पसंद हैं. मैं खुद से कॉपटिशन करने में विश्वास करता हूं.