रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘2.0’ के खिलाफ दो फोटोग्राफर्स ने एफआईआर दर्ज कराई है. दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के सेट पर मौजूद बाउंसर्स ने फोटोग्राफर के साथ हाथापाई की. फिल्म की शूटिंग इनदिनों चेन्नई के त्रिपलिकेन में चल रही है. बताया जा रहा है कि जब दोनों फोटोग्राफर्स ने वहां कास्ट और क्रू की तस्वीरें लेने की कोशिश की तो बाउंसर्स ने उनके साथ हाथापाई की. फिलहाल फिल्म मेकर्स ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं.
यह फिल्म 2010 की ‘एंथिरान’ का सीक्वल है. जिसमें रजनीकांत एक वैज्ञानिक और एक रोबोट की दोहरी भूमिका निभाएंगे. एक रोल डॉक्टर वसीगरन का होगा और दूसरा चिट्टी का है. फिल्म को एस.शंकर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
इस साइंस-थ्रिलर फिल्म में रजनीकांत और अक्षय का लुक सामने आ गया है जिसने दर्शकों की उत्सुकता को बढाया है. कुछ समय पहले अक्षय का इस फिल्म का लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें उनका अवतार दर्शकों के लिए वाकई डरावना और हटके था. अक्षय ने अपने एक बयान में इस बात का खुलासा किया था कि वो इस फिल्म में रजनीकांत के साथ काम करने को लेकर खासा उत्साहित हैं.