मुंबई : पत्नी मान्यता की बीमारी के नाम पर बार-बार परोल ले रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है और पूछा है कि क्य़ा परोल देते समय पूरी प्रक्रिया की गई थी या नहीं. संजय दत्त को 1993 के मुम्बई श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में छह वर्ष कारावास की सजा सुनायी गई है. गृह मंत्रालय ने अपने संवाद में राज्य सरकार से स्पष्ट करने को कहा है कि 54 वर्षीय बालीवुड अभिनेता को जेल जाने के एक वर्ष से कम अवधि में तीन बार पैरोल प्रदान कर विशेष सुविधा क्यों प्रदान की गई.
संजय को अवैध हथियार रखने के लिए हाईकोर्ट ने छह साल कैद की सजा सुनाई थी और वो पिछले 21 दिसंबर से पैरोल पर हैं. संजय दत्त को लेकर सरकार के ऊपर एक के बाद आरोप लग रहे हैं.
जितनी बार संजय को पैरोल मिल रहा है, उतनी बार महाराष्ट्र सरकार के विरोधी पक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. गौरतलब है कि संजय अपनी पत्नी और दो बच्चों की देखभाल के लिए लगातार पैरोल ले रहे हैं.