सुपरस्टार सलमान खान पिछले कुछ वर्षों से लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रहे हैं. आज जोधपुर कोर्ट ने काले हिरण शिकार से जुड़े 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट मामले में सलमान को बरी कर दिया. अगर उनपर आरोप सिद्ध होते तो उन्हें 7 साल की सजा हो सकती थी.
अगर बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ को जेल हो जाती तो कई बड़ी फिल्मों पर तलवार लटक सकती थी जिनके जरिए इंडस्ट्री के करोड़ों रुपये दांव पर थे. कुछ प्रोजेक्ट्स पर वे काम शुरू कर चुके हैं और कुछ में वे पहले से सक्रिय हैं. एक नजर सलमान की आगामी प्रोजेक्ट्स पर…
ट्यूबलाइट
सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग चल रही है. फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होनेवाली है और इस फिल्म सुपरस्टार शाहरुख खान भी मेहमान भूमिका में दिखेंगे. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल इस फिल्म पर 90-100 करोड़ खर्च हो चुके हैं. अगर सलमान को जेल हो जाती तो कबीर खान की यह फिल्म बीच में ही लटक जाती.
टाइगर जिंदा है
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसंबर 2017 को रिलीज होगी. फिल्म पिछली सुपरहिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. बताया जा रहा है कि फिल्म रणबीर कपूर की फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी. फिल्म का काफी काम पूरा हो चुका है. सूत्रों के अनुसार फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर 5-10 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.
दबंग 3
‘दबंग’ सीरीज की तीसरी फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग 2018 से शुरू होने की चर्चा है. फिलहाल हीरोइन की तलाश अभी बाकी है लेकिन सुनने में आ रहा है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि यह फिल्म सलमान के इन-हाउस प्रोडक्शन होगी. लेकिन ‘दबंग 3’ को देर से आना इंडस्ट्री में करोड़ों की चपत लगा सकता था.
बिग बॉस 10
सलमान खान ‘बिग बॉस 10’ के लिए प्रति एपिसोड लगभग 5-7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. फिनाले में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. अब अगर ऐसे में मामला अटकता तो 10-15 करोड़ की रकम फंस सकती थी
जुड़वा 2
सलमान की हिट फिल्म ‘जुड़वा’ के सीक्वल ‘जुड़वा 2’ में यूं तो सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं लेकिन इस फिल्म में सलमान का एक कैमियो भी है. ऐसे में फैंस की उत्सुकता इस फिल्म को लेकर और बढ गई है. फिल्म के शूटिंग विदेशी लोकेशंस पर होना तय हो गई है और अगर ऐसे में अगर उन्हें जेल हो जाती तो ‘जुडवा 2’ पर भी इसका कुछ असर तो पड़ता.
इस तरह सूत्रों के अनुसार सलमान पर करीब 200 करोड़ का दांव लगा था. ऐसे में अगर दबंग खान को जेल हो जाती तो इन फिल्मों का मामला पूरी तरह से अटक जाता.