अमिताभ बच्चन की बेटी और श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में श्वेता ने नव्या के एक्टिंग डेब्यू के बारे में करते हुए कहा कि बेटी ने अभिनय की चाह रखी तो वे थोड़ी चिंता में पड़ […]
अमिताभ बच्चन की बेटी और श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में श्वेता ने नव्या के एक्टिंग डेब्यू के बारे में करते हुए कहा कि बेटी ने अभिनय की चाह रखी तो वे थोड़ी चिंता में पड़ जायेंगी.
श्वेता नंदा एक ऐसी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, जिसका हर सदस्य अभिनय से जुड़ा है. ऐसे में वे इस बात को बखूबी जानती हैं कि यह राह आसान नहीं है. उनका कहना है कि अगर उनकी बेटी नव्या एक्टिंग के फील्ड में जाती हैं तो उनके लिए वो चिंता की बात होगी, क्योंकि उन्हें लगता है यह बाहर से जितना आसान दिखता है उतना है नहीं. यहां अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
https://www.instagram.com/p/BF4HPGhJXX7/
https://www.instagram.com/p/BF2wzVjpXYN/
बता दें कि श्वेता और निखिल नंदा की 19 वर्षीया बेटी नव्या नवेली नंदा स्कूल की पढ़ाई खत्म का कर चुकी हैं. श्वेता सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या आर धनुष की बुक ‘स्टैंडिंग ऑन दि एप्पल बॉक्स’ के लॉन्चिंग इवेंट में बोल रही थीं. उनका कहना है कि,’ अगर नव्या एक अभिनेत्री बनने का प्लान कर रही हैं तो यह मेरे लिए चिंता की बात होगी. मुझे नहीं लगता है यह जितना आसाना दिखता है उतना है.’
उन्होंने आगे फिर कहा,’ अगर आप एक महिला है तो यहां आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. मुझे आश्चर्य होगा कि वो अगर इन सबके बावजूद ऐसा कर पाती हैं तो.’ बता दें कि पिछले दिनों नव्या के 19वें बर्थडे की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इसके अलावा भी उनकी कई बोल्ड फोटोज सुर्खियां बटोर चुकी है.