मुंबई : हास्य फिल्म ‘जॉली एलएलबी‘ में एक साथ करने के बाद निर्देशक सुभाष कपूर और अरशद वारसी ‘गुड्डू रंगीला’ में एक बार फिर साथ साथ नजर आएंगे. फॉक्स स्टार स्टूडियो और मंगल मूर्ति फिल्म्स की संगीता अहीर द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म में अरशद रंगीला का किरदार निभाएंगे तो अभिनेता गुड्डू और अदिति राव हैदरी बेबी की भूमिका में नजर आएंगी.
खबर यह है कि कपूर इस फिल्म को अगले महीने से शूट करने के मूड में हैं ताकि अगले साल की पहली तिमाही में इसे रिलीज किया जा सके. कपूर ने अपने एक बयान में कहा ‘‘‘गुड्डू रंगीला दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी और मैं आभारी हूं कि मेरी निर्माता संगीता अहीर ने गुड्डू रंगीला के सफर के दौरान मुझ पर यकीन किया.’’ गुड्डू रंगीला की शूटिंग शिमला, लुधियाना और चंडीगढ़ के साथ साथ भारत के अन्य स्थानों में की जाएगी.