मुंबई:1993 में मुंबई ब्लास्ट मामले में सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त को तीसरी बार फिर से पैरोल मिल सकती है. सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस ने संजय दत्त के पक्ष में एक रिपोर्ट पेश की है. इसके आधार पर अभिनेता एक माह के लिए जेल से बाहर रह सकते है. नियमानुसार एक अपराधी को अधिक से अधिक 90 दिन की पैरोल मिल सकती है. दत्त की 60 दिन की पैरोल खत्म होनेवाली है.
खार पुलिस के अनुसार दत्त की पैरोल की अर्जी के बाद एक मजबूत पॉजिटिव रिपार्ट पेश की गयी, जिसके आधार पर अभिनेता की पैरोल तीसरी बार बढ़ने की पूरी संभावना है. उल्लेखनीय है पिछले सप्ताह संजय दत्त ने पत्नी मान्यता की बीमारी का हवाला देते हुए पैरोल बढ़ाने की अर्जी दी थी. दरअसल हाल ही में संजय की पत्नी मान्यता की सर्जरी हुई है. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
ऐसे समय में संजय अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं. गौरतलब है कि पिछले साल 21 दिसंबर को संजू पैरोल पर जेल से बाहर आये थे. मान्यता की बीमारी के चलते 21 जनवरी को दत्त ने फिर से पैरोल बढ़ाने की अर्जी लगायी थी. इस पर प्रशासन ने 20 फरवरी तक पैरोल दी थी. 21 फरवरी को अभिनेता की पैरोल खत्म हो रही है.