बॉलीवुड में इन दिनों फिल्मों का सीक्वल बनाने की होड़ मची है. अब दिवंगत फिल्ममेकर केशु रामसे के बेटे आर्यमन रामसे अपने पिता की सुपरहिट फिल्म ‘खाकी’ का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं.
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ‘खाकी’ में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऐश्वर्या राय और तुषार कपूर ने प्रमुख भूमिका निभाई थी. आर्यमन ने बताया कि फिल्म के सीक्वल का निर्देशन करने पर राजकुमार संतोषी विचार कर रहे हैं. इसके लिए बिग बी और तुषार से भी बातचीत की जा रही है. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की संभावना है.