अपने फिल्मों में एक्शन दृश्य और मजेदार डांस स्टेप्स के लिए मशहूर प्रभुदेवा ने अपनी आने वाली फिल्म एक्शन जैक्सन में अभिनेता अजय देवगन के ठुमके लगवा लिए हैं.इस बारे में अजय देवगन ने मीडिया को बताया, "प्रभु ने इस फिल्म में मुझसे काफी मेहनत करवाई है.
उन्होंने मुझसे नृत्य करवाया है, जिससे मैं हमेशा पीछा छुड़ाता रहा हूं. अजय ने यह भी बताया कि "मैंने दो गीतों पर नृत्य किया है. फिल्म में पांच गाने हैं और अभी बाकी की शूटिंग होनी बाकी है. मुझे नहीं मालूम मैं कैसे बाकी गानों की शूटिंग करूंगा."