प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आजमी पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने की इच्छुक हैं. सिंध महोत्सव में शिरकत करने यहां आईं शबाना आजमी ने कहा कि कराची वापस आकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आकर मुझे हमेशा ही अच्छा लगता है. भारत और पाकिस्तान में काफी कुछ समानताए हैं. यह बहुत अच्छी बात है कि हम लोग हमेशा से एक दूसरे के संपर्क में रहे हैं.
शबाना आजमी ने कहा कि एक अभिनेत्री होने के नाते अगर मुझे अच्छी कहानी मिलती है तो मैं पाकिस्तानी फिल्म में भी काम करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा पाकिस्तान और भारत की कला संस्कृति काफी कुछ मिलती जुलती है. फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भारत और पाकिस्तान को मिल जुलकर काम करना चाहिए. इससे दोनों देशों को लाभ मिल सकेगा.