19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल में उतर नहीं पाई ”हर्टलेस”

कलाकार: अध्ययन सुमन, अरियन अयाम, दीप्ति नवल, ओम पुरी निर्देशक: शेखर सुमन राकेश रौशन, यश चोपड़ा के बाद अब शेखर सुमन भी ऐसे पिता बन गए हैं जो अपने बेटे के बॉलीवुड की नैय्या पार करने का रिस्क उठाया हैं. शेखर के निर्देशन में बनीं फिल्म हर्टलेस सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है. करीब पांच […]

कलाकार: अध्ययन सुमन, अरियन अयाम, दीप्ति नवल, ओम पुरी

निर्देशक: शेखर सुमन

राकेश रौशन, यश चोपड़ा के बाद अब शेखर सुमन भी ऐसे पिता बन गए हैं जो अपने बेटे के बॉलीवुड की नैय्या पार करने का रिस्क उठाया हैं. शेखर के निर्देशन में बनीं फिल्म हर्टलेस सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है.

करीब पांच साल पहले पहली बार सिल्वर स्क्रीन हाल-ए-दिल में नजर आए अध्ययन सुमन भी इन्हीं लाडलों की लिस्ट में शामिल है जिन्हें उनके पापा हीरो बनाने पर तुले है. बेशक अध्ययन की पहली फिल्म को दर्शकों ने बुरी तरह से ठुकरा दिया लेकिन अध्ययन पहली फिल्म में अपना कमजोर हाल-ए-दिल सुनाने के बाद भी यदाकदा पर्दे पर नजर आते ही रहे. बॉक्स आफिस पर लाइन से कई हिट फिल्में दे चुके डायरेक्टर साजिद खान ने अध्ययन सुमन को लेकर अपनी मेगा बजट फिल्म हिम्मतवाला में कुछ नया करने की नाकाम कोशिश की. साजिद ने अध्ययन को अपनी इस फिल्म में हीरो की बजाएं विलेन बना डाला लेकिन इस फिल्म ने साजिद की हिट फिल्मों की लिस्ट में एक सुपरफ्लाप भी शामिल करा दी. अध्ययन को लेकर पापा शेखर सुमन ने इस बार कुछ नया करने की चाह में रोमांटिक मेडिकल थ्रिलर फिल्म बना डाली.

कहानी: कहानी आदित्य (अध्ययन सुमन) की है जो अमीर मां गायत्री (दीप्ति नवल) का बेटा है. उसे दिल की बीमारी है और उसका ऑर्गन ट्रांसप्लांट होना है. आदित्य के पास जिंदगी में बहुत कुछ है लेकिन वह जीने की इच्छा नहीं रखता है. इसके पीछे वजह है कि वह खुद को अपने पिता की मौत का जिम्मेदार मानता है.

आदित्य अपने सर्जन दोस्त समीर (शेखर सुमन) से सर्जरी करवाता है. इसी बीच उसकी मुलाकात दुबई में एक होटल रिसेप्शनिस्ट रिया (अरियन अयाम) से होती है. आदित्य पहली मुलाकात में रिया का दीवाना हो जाता है. अब वह जीना चाहता है लेकिन रिया आदित्य की मां को पंसद नहीं है. खैर, अब यह जानना है कि रिया और आदित्य शादी करते है या नहीं. संस्पेंस के लिए एक बार फिल्म देखनी होगी.

परफोर्मेस :अध्ययन सुमन इस बार भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. एक्टिंग के मामले में फिल्म दर्शकों को निराश करेगी. रिया, दीप्ति नवल, शेखर सुमन ठीक ठाक अदाकारी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें