मुंबई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपनी आगामी फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में एक्शन दृश्य करती नजर आएंगी. दरअसल ताइक्वांडो की कला ये दृश्य करने में उनके काम आई जिसे उन्होंने अमेरिका में सीखा.
माधुरी ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘जब मैं डेनवर में थी तो अपने बच्चों को ताइक्वांडो सीखाने ले जाती थी. उन्हें वापस लाने के लिए मैं वहां एक घंटे बैठती और अपना समय खराब करती.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमने एक पारिवारिक कार्यक्रम में नामांकन लिया. ब्लैक बेल्ट हासिल करने से हम पांच कदम दूर थे. इससे मुझे‘गुलाब गैंग’ करने में काफी सहूलियत हुई.’’ ताइक्वांडो के अलावा माधुरी का मानना है कि उनके कोरियोग्राफ से भी उन्हें सहूलियत हुई लेकिन उन्होंने शाओलिन कुंग फू विशेषज्ञ कनिष्क शर्मा से भी प्रशिक्षण लिया. उन्होंने कहा, ‘‘एक हद तक नृत्य एवं फाइट एक जैसे हैं. फाइटिंग एवं नृत्य के दृश्यों में एक लय होती है. शरीर को एक निश्चित दिशा में घुमाना होता है. इसमें कनिष्क ने मुझेकाफी सहयोग किया.’’