अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी हालिया रिलीज फिल्म ‘पार्च्ड’ के प्रमोशन को लेकर कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ के सेट पर पहुंची थीं. लेकिन यहां उनके सांवले रंग को लेकर मजाक बनाया गया जिससे नाराज होकर वे शो को बीच में ही छोड़कर चली गई.
उनका गुस्सा यहां नहीं थमा और उन्होंने फेसबुक के जरिये उनके रंग को लेकर उडाये गये मजाक पर नाराजगी जाहिर की. बॉलीवुड की कई हस्तियों का समर्थन भी उन्हें मिला. तनिष्ठा के फेसबुक पोस्ट के वायरल होने के बाद कलर्स चैनल ने न सिर्फ उनसे माफी मांगी बल्कि शूट किये गये इस हिस्से को हटाने का फैसला किया.
अब इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी में कृष्णा अभिषेक का एक बयान सामने आया है. अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए ने जब उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि तनिष्ठा ऐसा सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट के लिए रि रहीं हैं. जब उन्हें इस शो के फॉरमेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, तो उन्हें इस शो में आना ही नहीं चाहिए था.
कृष्णा ने तंज कसते हुए आगे यह भी कहा कि हमलोग शो में राधिका आप्टे को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं शायद ये बात भी उनको को खटक रही होगी. बता दें कि तनिष्ठा इस शो में फिल्म की निर्देशक लीना यादव और फिल्म में उनकी कोस्टार राधिका आप्टे संग पहुंची थी.