21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिया खान आत्‍महत्‍या केस : लंदन के एक्‍सपर्ट का दावा- जिया की हुई थी हत्‍या

फिल्‍म अभिनेत्री जिया खान की खुदकुशी मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. जिया की लाश 3 जून 2013 को अपने घर में फांसी पर लटकती पाई गई थी. अब लंदन के फॉरेंसिक एक्‍सपर्ट जैसन पायने जेम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार जिया खान की हत्‍या की गई थी. दरअसल अभिनेत्री की मां राबिया […]

फिल्‍म अभिनेत्री जिया खान की खुदकुशी मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. जिया की लाश 3 जून 2013 को अपने घर में फांसी पर लटकती पाई गई थी. अब लंदन के फॉरेंसिक एक्‍सपर्ट जैसन पायने जेम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार जिया खान की हत्‍या की गई थी. दरअसल अभिनेत्री की मां राबिया खान ने जेम्‍स से ओपिनियन मांगा था.

ब्रिटिश एक्‍सपर्ट द्वारा बनाई गई यह रिपोर्ट भारतीय एक्‍सपर्ट के रिपोर्ट से बिल्‍कुल अलग है. जिया की मौत के बाद की तस्‍वीरों, उनकी पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के अध्‍ययन के आधार पर ब्रिटिश एक्‍सपर्ट ने ये निष्‍कर्ष निकाला है कि जिया खान की मौत हो जाने के बाद उन्‍हें फंदे से लटकाया गया था और फिर इस मामले को खुदकुशी का रूप दे दिया गया है.

भारतीय एक्‍सपर्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ठुड्डी के नीचे चोट का निशान दुपट्टे से बना होगा. लेकिन जेम्‍स का कहना है कि ऐसा संभव नहीं है. तस्‍वीर में ठुड्डी के नीचे अंडे के शेप में जो निशान दिख रहा है वो किसी भारी चीज से मारे जाने के बाद बन सकता है. उनका यह भी कहना है कि तस्‍वीरों से इस बात का साफ पता चलता है कि यह साधारण खुदकुशी का मामला नहीं लगता.

हालांकि सीबीआई और मुंबई पुलिस दोनों की जिया खान की मौत को खुदकुशी मान चुके हैं. अभिनेता सूरज पंचोली पर जिया को आत्‍महत्‍या करने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तारी भी हो चुकी है. लेकिन राबिया खान इस बात को मानने को बिल्‍कुल भी तैयार है कि उनकी बेटी जिया आत्‍महत्‍या कर सकती है.

राबिया खान बुधवार को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर सकती हैं. दरअसल इसमें नया मोड़ बंबई हाईकोर्ट द्वारा राबिया खान से इस केस में पुलिस और सीबीआई की कमियों को सामने लाने का निर्देश देने के बाद आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें