नयी दिल्ली : शेयर बाजार की खस्ता हालत से सिर्फ आम निवेशक ही नहीं, बल्किबॉलीवुड के बड़े सितारे भी परेशान हैं. अमिताभ बच्चन को तो करोड़ों का नुकसान भी उठाना पड़ा.
आइपीओ के जरिये कैपिटल मार्केट में कदम रखनेवाली कंपनी जस्ट डॉयल के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. इस कंपनी में अमिताभ बच्चन के पास करीब 0.09 फीसदी यानी 62,794 शेयर हैं. शेयरों की कीमतों में कमी से बिग बी को करीब 2.2 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा. जस्ट डॉयल के शेयर में करीब 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. तीन फरवरी की सुबह तक गिरावट के साथ कंपनी के शेयर की कीमत 1356 रुपये पर पहुंच गयी.