अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी लगभग 4 साल बाद फिर एकसाथ नजर आनेवाली है. सुपरहिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ के सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ में फिर दोनों साथ दिखेंगे. कैटरीना अभी भी सलमान को बेहद खास मानती है. ये बात हम नहीं कह रहे खुद कैटरीना ने ऐसा कहा है.
सलमान और कैटरीना की लवस्टोरी भी खूब चर्चा में रही थी. दोनों की लाईफ में एक मोड़ ऐसा आया कि ऐसा कहा जाने लगा था कि दोनों एकदूसरे से शादी कर लेंगे. लेकिन अचानक दोनों की राहें जुदा हो गई. कैटरीना ने रणबीर कपूर का हाथ थाम लिया. लेकिन अब दोनों के बीच भी दूरी आ गई है.
वहीं कैटरीना से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा कौन सा एक्टर है जो आपको परिवार सा लगता है? कैटरीना ने बिना देर किये कहा,’ सलमान खान आज भी मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं.’ बता दें कि सलमान और कैटरीना की इस फिल्म का फर्स्टलुक जारी हो गया है.
वहीं सलमान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग लद्दाख से शुरू हुई थी और फिलहाल मनाली में चल रही है. फिल्म में चाइनीज अभिनेत्री झू झू भी नजर आयेंगी.