बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना ने हाल ही में फिल्म ‘ढिसूम’ में निगेटिव किरदार निभाया था. इत्तेफाक से वे फिर एकबार इसी अवतार में पर्दे पर नजर आ सकते हैं. वर्ष 1969 में आई बी आर चोपड़ा की फिल्म ‘इत्तेफाक’ में वे खलनायक की भूमिका में होंगे.
क्लासिक थ्रिलर ‘इत्तेफाक’ में सुपरस्टार राजेश खन्ना और नंदा ने मुख्य किरदार निभाये थे. इस फिल्म की कहानी को नये अंदाज में पेश किया जायेगा. फिल्म के निर्माता करण जौहर होंगे और शाहरुख खान फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.
‘इत्तेफाक’ में अक्षय खन्ना वाला किरदार मशहूर कैरेक्टर आर्टिस्ट इफ्तिकार ने निभाया था. सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में नंदा का किरदार सोनाक्षी सिन्हा निभायेंगी.
अक्षय खन्ना वाला किरदार पहले नवाजुद्दीन सिद्दिकी करनेवाले थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. दरअसल सिद्दिकी चाहते थे कि फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव हो लेकिन निर्देशक को यह मंजूर नहीं था. अब देखना होगा अक्षय खन्ना इस फिल्म में दर्शकों को कैसे लुभाते हैं.