सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ रिलीज के पहले दिन बहुत कमाल का बिजनेस नहीं कर पाई. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ भारत में 17 करोड़ रुपये का बिजेनस किया.
यूं तो सलमान की फिल्में रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती हैं, लेकिन ‘जय हो’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्म ट्रेड विशेषज्ञ तरन आदर्श ने ट्वीट किया, ‘फिल्म ‘जय हो’ का भारत में पहले दिन का बिजनेस 17.55 करोड़ का रहा.’ सलमान की यह फिल्म उनकी पहले की फिल्म ‘दबंग’ और ‘बॉडीगार्ड’ से आगे नहीं निकल पाई.
जय हो से उम्मीद थी कि आमिर खान की फिल्म धूम-3 के रिकॉर्ड को तोडकर एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे लेकिन कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई. जिससे सलमान के फैंस को भी निराशा हाथ लगी. सलमान खान की वर्ष 2013 मे कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई थी.
सलमान खान की फिल्म जय हो इस शुक्रवार को प्रदर्शित हुई है जिससे दर्शकों को बेहद उम्मीदें थी. कहा जा रहा था कि यह फिल्म आमिर खान की फिल्म धूम-3 को कडी टक्कर देगी लेकिन "जय हो" के पहले दिन के प्रदर्शन को देखकर लोगों को निराशा हाथ लगी है.
बॉक्स ऑफिस पर उपलब्ध आंकडो के अनुसार "जय ने" बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन महज 17.5 करोड तथा दूसरे दिन लगभग 17.5 करोड का कारोबार किया है. उल्लेखनीय है कि जय हो का निर्माण निर्देशन सोहैल खान ने किया है.
जय हो मे सलमान खान के अलावा डेजी शाह, तब्बू, सना खान, डैनी, सुनील शेट्टी की भी अहम भूमिकाए हैं. जय हो वर्ष 2006 मे प्रदर्शित चिरंजीवी की तेलुगू फिल्म स्टॉलिन की रिमेक है.