मुंबईःसलमान खान की नयी फिल्म ‘जय हो’ उम्मीद के मुताबिक कमायी नहीं कर पायी. सलमान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी. फिल्म समीक्षक नाहटा ने सोशल मीडिया पर कहा कि सलमान की फिल्म इसलिए कामयाब नहीं हो पायी क्योंकि सलमान ने नरेंद्र मोदी की तारिफ की थी कुछ मुस्लिम नेताओं द्वारा उनकी फिल्म के बहिष्कार की अपील करना है? फिल्म समीक्षक और ट्रेड ऐनालिस्ट कोमल नाहटा का मानना है कि कुछ मुसलमानों ने ‘जय हो’नहीं देखी क्योंकि वे मोदी के बारे में सलमान के कॉमेंट्स से नाराज हैं.
नाहटा ने रविवार को ट्वीट किया, ‘आंकड़े बताते हैं कि मोदी पर सलमान की बातों से नाराज मुसलमानों के एक खास वर्ग ने उनकी ‘जय हो’ का बहिष्कार किया है. क्या अब हीरो डैमेज कंट्रोल करेंगे?’ सलमान खान ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में इन अटकलों को खारिज कर दिया सलमान ने कहा, अगर लोग बड़ी संख्या में फिल्म देखने नहीं आए तो उसकी कई वजहें हो सकती हैं. हो सकता है कि उन्हें फिल्म खास पसंद न आई हो, लेकिन मोदी की तारीफ इसकी कोई वजह हो सकती है, यह सोचना पूरी तरह गलत है. न तो हमारी फिल्म इंडस्ट्री में कोई हिंदू-मुस्लिम बंटवारा है और न मेरे फैंस में.