रोमांस उन मूलभूत भावनाओं में से एक है, जिसकी आवश्यकता हम सभी अपने जीवन में महसूस करते हैं. हर्लेक्विन इंडिया ने इसी रोमांस के खूबसूरत सार को लोगों के सामने लाने के लिए मिल्स एंड बून्स के हार्टलेस कलेक्शन के एक खास एडिशन को लांच किया है. इस खास कलेक्शन की लांचिंग के लिए गुरुवार को होटल पाटलिपुत्र एक्जॉटिका में शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और अरियाना अयाम मौजूद थे.
इससे जुड़े फिल्म हार्टलेस, जिसमें शेखर सुमन ने फिल्म के कलाकारों को पेश किया. बुक हार्टलेस फिल्म की थीम पर आधारित है, जिसमें छोटी-छोटी कहानियां हैं. यह बुक हिंदी और इंग्लिश, दो भाषाओं में मौजूद है. यह पहला मौका था जब मिल्स एंड बून्स बॉलीवुड से जुड़ा था. हर्लेक्विन के कंट्री मैनेजर ने कहा कि रोमांस को परिभाषित करने के लिए बॉलीवुड से अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता है. बुक में फिल्म की तरह की छोटी-छोटी हार्टलेस कहानियों का कलेक्शन है.
मनीष ने बताया कि हार्टलेस पैशन राइटिंग कंपीटीशन इस खास टाइअप का हिस्सा है. यहां किताब के पाठक हर्लेक्विन इंडिया की एनुअल राइटिंग कंपीटीशन में हार्टलेस नाम की थीम के इर्द-गिर्द घूमने वाली अपनी लघु कहानियों को समिट कर सकेंगे. जितने वाली कहानियों को एमएंडबी किताबों में छापा जायेगा और ऑनलाइन भी प्रकाशित किया जायेगा.
फिल्म के निर्देशक शेखर सुमन ने कहा कि एमएंडबी के साथ संबंध होना फिल्म और उनके कलाकारों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि प्यार और रोमांस हमारे जीवन में भरने के लिए मिल्स एंड बून्स को शुक्रिया देना चाहिए, दुनिया में रोमांटिक नॉवेल कलेक्शन के लिए मिल्स एंड बून्स काफी फेमस है.
हुआ फिल्म का प्रोमोशन भी
हार्टलेस कलेक्शन के साथ-साथ फिल्म का प्रोमोशन भी हुआ. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पापा शेखर सुमन ने बेटे अध्ययन सुमन के साथ सुर से सुर मिलाया. अध्ययन ने अपनी फिल्म राज-2 का गाना सोनियो गाया और इस फिल्म का गाना सोनिये भी गुनगुनाया. शेखर ने बताया कि हीरोइन अरियाना को हिंदी नहीं आती है, क्योंकि विदेशी हैं. उन्होंने बताया कि अरियाना हिंदी बोलने और लिखने का बहुत प्रयास कर रही हैं. हार्टलेस की टीम ने फिल्म प्रोमोशन की शुरुआत पटना से की है. शेखर ने बताया कि फिल्म बन जाने के बाद अरिजित सिंह का एक गाना आया हमारे पास, जो कि बहुत खूबसूरत था.