मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान ने कहा है कि वह नए लोगों को मौका देते हैं क्योंकि नामचीन कलाकारों के पास तारीखों की समस्या होती है. कैटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा जैसी अदाकाराओं को मौके देने वाले सलमान ने कहा, ‘‘यहां ‘गॉडफादर’ जैसा कोई मामला नहीं है. किसी का पक्ष लेने की भी बात नहीं है. अगर किसी के साथ जुड़ाव हो जाता है मैं उसे पसंद करता हूं. अगर आप किसी के साथ काम करना चाहते हैं तो बड़े कलाकारों के पास समय नहीं होता है. किसी ने मुझे भी मौका दिया था, तो फिर दूसरों को मौका क्यों नहीं दिया जाना चाहिए.’’
उनका कहना है कि अगर वह किसी को अच्छा पाते हैं और उसकी प्रतिभा में उन्हें भरोसा होता है तो वह उसे निश्चित तौर पर मौका देते हैं. सलमान ने अपनी आगामी फिल्म ‘जय हो’ में डेजी शाह को मौका दिया है. वह एक जूनियर कलाकार हुआ करती थीं. उन्होंने कहा, ‘‘वह ऐसी किसी मॉडल के मुकाबले फिल्म में होने के लिए ज्यादा उपयुक्त हैं जो यहां की भाषा में बोल नहीं सकती. डेजी एक डांसर हैं और अच्छी अभिनेत्री भी हैं. वह हिंदी फिल्म उद्योग में होने की हकदार हैं.’’