28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी जिंदगी को हमेशा दूसरों की नजर से बचा कर रखती हूं: मोना सिंह

नयी दिल्ली : अपने बेबाक अंदाज और दोस्ताना रवैये के लिए पहचानी जाने वाली टीवी अभिनेत्री मोना सिंह का कहना है कि वह अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को अपने तक ही रखना चाहती हैं. आज के दौर में जहां लगभग सभी मशहूर हस्तियां अपनी निजी जिंदगी से जुडी तमाम जानकारियां सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के […]

नयी दिल्ली : अपने बेबाक अंदाज और दोस्ताना रवैये के लिए पहचानी जाने वाली टीवी अभिनेत्री मोना सिंह का कहना है कि वह अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को अपने तक ही रखना चाहती हैं. आज के दौर में जहां लगभग सभी मशहूर हस्तियां अपनी निजी जिंदगी से जुडी तमाम जानकारियां सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा करती हैं वहीं ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ की अदाकारा अपने खुद को सोशल मीडिया से दूर ही रखना पसंद करती हैं.

मोना ने कहा, ‘मैं सोशल मीडिया पर बिलकुल भी मुस्तैद नहीं हूं. मैं इससे दूर रहती हूं क्योंकि मुझे अपनी निजी जिंदगी को दूसरों की नजर से बचाकर रखना पसंद है. मैं अपने प्रियजनों के साथ बिताए पलों से जुडी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा नहीं करती.”

उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं क्योंकि मैं सोशल मीडिया से दूर रहती हूं. अभिनेता काफी भावुक होते हैं और मैं भी काफी भावुक इंसान हूं. जब कोई कुछ बुरा कहेगा…तो मुझे नहीं पता कि मैं कैसे उस स्थिति का सामना करुंगी. मैं बस बहुत उदास हो जाउंगी. मुझे समझ नहीं आता कि क्यों लोग अपनी निजी जिंदगी से इतने निराश होते हैं कि ऑनलाइन दूसरों को कोसना शुरु कर देते हैं.’

मोना 11 जून से कलर्स पर शुरु होने वाले धारावाहिक ‘कवच काली शक्तियों से’ में नजर आएंगी. उन्होंने कहा, ‘ इसमें मेरा सफर एक अलौकिक शक्तियों में विश्वास न करने वाले इंसान से उसमें विश्वास करने वाले इंसान तक का है. मैंने कभी नकरात्मक और कामोत्तेजक किरदार नहीं निभाया है. मैंने यह किरदार इसलिए किया क्योंकि मुझे लगा कि बतौर अभिनेता यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण होगा. इसमें मेरा किरदार एक काले साए से ग्रस्त होगा. यह मेरे लिए पूरी तरह से नया अनुभव है.’

मोना के साथ ‘ये हैं मोहब्बतें’ के अभिनेता विवेक दहिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं ‘बिग बॉस’ की पूर्व प्रतियोगी महक चहल उनकी प्रतिद्वंद्वी की भूमिका निभाती दिखेंगी. मोना के लिए इन दोनों ही कलाकारों के साथ काम करना काफी मजेदार रहा.

मोना टीवी धारावाहिकों के अलावा थिएटर भी कर रहीं हैं ताकि उनकी अदाकारी में लगातार निखार आता रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें