वर्ष 2016 की शुरूआत में ही बॉलीवुड की कई जोडियां एकदूसरे से अलग हो गई. हाल ही में खबर आई कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा के रिश्तों में खटास आ गई है. लेकिन अब राज कुंद्रा ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि ये महज एक अफवाह है.
हाल ही में खबर आई कि पिछले 15 दिनों से राज घर पर नहीं आ रहे हैं और ऑफिस में ही ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं और सिर्फ शॉवर लेने और चेंज करने के लिए ही घर आ रहे हैं. वो खाना भी ऑफिस में ही खा रहे हैं.
पिंकविला डाट कॉम से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,’ यह अफवाह तब शुरू हुई होगी जब शिल्पा ने अपने दोस्तों से यह शिकायत की थी कि मैं अपने काम में इतना ज्यादा बिजी हो गया हूं कि मैं उन्हें वक्त नहीं दे पा रहा हूं.’
उन्होंने आगे कहा,’ मैं अपने माटुंगा वाले ऑफिस में किसी बड़े प्रोजेक्ट को लेकर एक दिन में लगभग 20 घंटे से ज्यादा काम कर रहा हूं. मुझे सांस लेने की फुरसत नहीं है. मैं खाने और सोने के लिएभ भी समय नहीं निकाल पा रहा हूं. मैं शॉवर लेने और चेंज करने के लिए ही घर पर जा पा रहा हूं.’
राज ने कहा कि वो इस कमी को पूरी करने के लिए शिल्पा के 41वें (8 जुलाई) जन्मदिन के मौके पर एक खास सरप्राइज रखने वाले हैं. पिछले साल की ही तरह यह सिंपल होगा और वे अपने फ्रेंड्स और फैमिलीवालों के साथ उनका बर्थडे मोंटेनेग्रो में मनायेंगे. जहां वे पत्नी शिल्पा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे.
उन्होंने कहा,’ शिल्पा मेरी राजकुमारी है और मैं इनका पूरी तरह से ध्यान रखूंगा.’