बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल शर्लिन चोपड़ा इन दिनों फिल्म कामसूत्र 3डी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. शर्लिन को यह फिल्म किसकी बदौलत मिली इसका चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. चर्चा है कि करीना कपूर की वजह से शर्लिन को फिल्म मिली.
निर्देशक रूपेश पॉल ने खुलासा करते हुए कहा कि वे फिल्म के लिए करीना कपूर को लेना चाहते थे. उनकी पहली पसंद शर्लिन चोपड़ा नहीं थीं. वे फिल्म के किरदार के लिए करीना कपूर को लेना चाहते थे. रूपेश ने खुलासा मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लांचिंग के दौरान किया. उन्होंने कहा, जब वह फिल्म की स्क्रि प्ट पर काम कर रहे थे तब करीना का नाम उनके माइंड में था. यहां तक उन्होंने करीना से बात करने की कोशिश भी की. करीना के मैनेजर से पॉल ने बात की लेकिन बात नहीं बन पायी.