माधुरी दीक्षित की बहुप्रतिक्षित फिल्म गुलाब गैंग की पहली झलक जारी है गए हैं. सौमिक सेन के निर्देशन में बनी फिल्म गुलाब गैंग में माधुरी के अलावा जूही चावली भी नजर आने वाली हैं. ‘गुलाब गैंग’ में माधुरी के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं जूही चावला, जो इस फ़िल्म में एक शातिर पॉलिटिशियन के रोल में हैं. जूही का ये क़िरदार निगेटिव है.
गुलाब गैंग रियल लाइफ़ से इंस्पायर्ड फ़िल्म है, जिसमें माधुरी का क़िरदार सम्पत पाल की लाइंस पर है. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड ज़िले में सम्पत पाल नेगुलाबी गैंगकी बुनियाद रखी थी. इस संगठन का मक़सद औरतों के ख़िलाफ़ होने वाले जुल्म रोकना है.