मुंबई : अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और करण जौहर के रिश्तों का सच सामने आ चुका है. इस रिश्ते की पोल अपनी बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली किरण खेर ने खोली है. एक कार्यक्रम के लॉन्च (India”s Got Talent) के मौके पर खेर ने कहा कि दोनों के रिश्ते किसी से छुपे नहीं हैं. ये दोनों सेट पर ऐसी हरकतें करते थे जिससे सेट पर मौजूद लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता था.
इस रिश्ते के संबंध में करण ने भी कहा कि हम एक-दूसरे को प्यार करते हैं तो मलाइका से भी नहीं रहा गया और उन्होंने उनकी बात आगे बढाते हुए कहा कि हमारा रिश्ता कई सालों से है और हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं. मलाइका ने यह भी कहा कि हम अक्सर मिलते हैं और घूमते-फिरते हैं.
इस कार्यक्रम में जब एक पत्रकार ने मलाइका से अरबाज के संबंध में सवाल किया तो वह कमरे की तरफ दौड़ पड़ीं और वहां से गायब हो गईं. जैसे ही मलाइका से सवाल हुआ तो वह कुछ बोलतीं इससे पहले ही करन जौहर बीच में आ गए और कहा कि कि ऐसे सवाल न पूछें. मलाइका, करन और किरण कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद तेजी से होटल से बाहर निकल गए.
मलाइका के इस व्यवहार से यह साफ हो गया है कि वह अरबाज के साथ दोबारा नहीं रहना चाहतीं हैं. इसके लिये चाहे सलमान भी क्यों न उन्हें मना लें. आपको बता दें कि फिल्म दबंग में मलाइका अरोड़ा दोनों भाई सलमान खान और अरबाज खान के साथ नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक आइटम सांग मुन्नी बदनाम… पर डांस किया था जिसके बाद उन्हें सब मुन्नी के नाम से पहचानते हैं.