लंबे समय बाद निर्देशन में लौटे सुभाष घई की अगली फिल्म कांची की हीरोइन मिष्टी काफी अरसे से सुर्खियों में है. इस बात से उत्साहित सुभाष घई ने पिछले दिनों अपने प्रशंसकों से अपनी इस हीरोइन मिष्टी को रु बरु कराने के इरादे से उसकी तसवीर फेसबुक पर आम कर दी. जैसा कि इस तसवीर में दर्शक देख सकते हैं कि मासूमियत से भरपूर मिष्टी ने सुभाष घई की हैट पहन रखी है.
निर्देशक सुभाष घई ने मिष्टी की यह तसवीर फिल्म की शूटिंग के दौरान ली. इस तसवीर के सिलसिले में सुभाष घई का कहना है कि मेरी अगली फिल्म कांची की हीरोइन से अपने दर्शकों को मिलवाने के लिए मैंने यह तसवीर फेसबुक पर पोस्ट की है. हालांकि मिष्टी चाहती थी कि मैं भी इस तसवीर में उसके साथ रहूं लेकिन मैंने उसके साथ रहने की बजाय अपनी सिग्नेचर हैट उसे देकर आपकी नजर यह तसवीर की है. गौरतलब है कि सुभाष घई के निर्देशन में बन रही म्यूजिकल ड्रामा फिल्म कांची एक ग्रामीण लड़की की कहानी है. जो अन्याय के खिलाफ लड़ती है.