अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जहां एक बेहतरीन नृत्यांगना और अभिनेत्री हैं, वहीं वह अभिनेत्री विद्या बालन जैसी दूसरी प्रतिभाओं की तारीफ भी करने में पीछे नहीं रहतीं. फिल्म डेढ़ इश्किया में विद्या की जगह लेने वाली माधुरी कहती हैं कि उन्हें न सिर्फ विद्या का काम पसंद है बल्कि वह पहली शख्स हैं, जिन्होंने विद्या की प्रतिभा के बारे में बात की थी.
अभिषेक चौबे की फिल्म इश्किया में एक चतुर, कामुक और साजिश रचने वाली महिला का किरदार निभा कर विद्या ने सबको भावविभोर कर दिया था. विद्या की तारीफ करते हुए माधुरी कहती हैं, विद्या बेहद खूबसूरत हैं. वह एक बहुत प्यारी अभिनेत्री हैं. मैंने सिर्फ इिश्कया में उन्हें पसंद नहीं किया, बल्कि मुङो उनकी पहली फिल्म परिणीता भी बेहद पसंद आई थी. उन्होंने कहा, मैं पहली शख्स थी, जिसने उनके बारे में एक साक्षात्कार में कहा था कि वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं.