बॉलीवुड की हॉट जोड़ी रणबीर कपूर-कटरीना कैफ के स्पेन के बीच पर स्वीम सूट में एक साथ रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद अब इस कड़ी में नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा का नाम जुड़ गया है.
सूत्रों ने बताया कि दोनों मालदीव के बीच पर नए साल का जश्न मना रहे हैं. अंग्रेजी टैबलॉयड मिड डे के कैमरे ने नरगिस को ब्लैक बिकनी में कैद किया है. कट्रीना कैफ जरा मिस मैच बिकनी पहनी थी, लेकिन नरगिस पूरे फॉर्म में दिखीं. साथ ही उदय चोपड़ा भी नजर आए.
उदय ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वे और नरगिस बस अच्छे दोस्त हैं, लेकिन उनकी ये तस्वीरें उनकी ‘अच्छी दोस्ती’ को बयां करने के लिए काफी है. दोनों को कई बार साथ देखा गया है. खबरें ऐसी भी आ रही थी कि दोनों इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे.