अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ एक फिल्म में देखने की ख्वाहिश दोनों के फैन्स को हमेशा रहती है. करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है, हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया. हर दिल जो प्यार करेगा और ओम शांति ओम जैसी फिल्म में शाहरुख और सलमान ने कैमियो रोल किया. 2008 में कैटरीना की जन्मदिन की पार्टी में दोनों अभिनेताओं के बीच की लड़ाई के बाद पिछले साल ईद पर जब दोनों सुपरस्टार ने एक दूसरे को गले लगाते देखे गए तो लोगों ने कयास लगाया कि जल्द ही दोनों साथ नजर आ सकते हैं.
फाराह खान के निर्देशन में बन रही फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में शाहरुख और सलमान साथ काम कर सकते हैं. सूत्रों की माने की अगर सबकुछ ठीक रहा तो फाराह खान दोनों को साथ एक गीत पर डांस करने के लिए राजी कर लेंगी. गाने में सलमान फिल्म दबंग का सिग्नेचर स्टेप करते नजर आएंगे. फिल्म में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, सोनू सूद और बोमन ईरानी मु्ख्य भूमिका में हैं.