मुंबई:युवाओं के दिलों में राज करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का आज जन्मदिन है. वे आज अपना 28 वां जन्मदिन मना रहीं हैं. बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जिन्होंने अपने हुस्न से सब के दिलों में एक खास पहचान बनायी. दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. दीपिका ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में कदम रखा.
इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका की जोड़ी को बेहद पंसद किया. यह ही नहीं इस फिल्म के गीतों को भी दर्शकों ने काफी सराहा. इस तरह सफलता की ओर बढते हुए दीपिका ने फिल्म बचना ऐ हसीनो में काम किया. दीपिका के लाइफ में कई मोड आये लेकिन दीपिका लगातार आगे बढती रही और बहुत कम समय अपनी अदाकारी से बॉलीवुड की 100 करोडी क्वीन बनीं. दीपिका ने साल 2007 से बॉलीवुड में कदम रखा और देखते-देखते इंडस्ट्री में छाई गई.