अभिनेता रणबीर कपूर और अभनेत्री कैटरीना कैफ अपनी प्रेम कहानी के बारे में कहने से हमेशा बचे हैं. कभी वो छुट्टियां मनाते हुए सी बीच पर देखे जाते हैं तो कभी किसी पार्टी में साथ नजर आते हैं. पिछले दिनों अनुराग कश्यप ने अंधेरी के एम्पायर स्टूडियो में रणबीर कपूर और क कैफ जैसे सितारों की मौजूदगी में मार्टिन स्कोरसेसे की ‘द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की मेजबानी की.
यहां पर रणबीर औरकैटरीना साथ ही पहुंचे. यहां पर तो दोनों ने साथ में तस्वीरें खिंचाने में कोई झिझक नहीं दिखाई लेकिन फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद शायद उन्होंने इस पर फिर विचार किया. यह जोड़ा फिर से कैमरे के सामने नहीं आना चाह रहा था, शायद वे अनचाहे सवालों से बचने की कोशिश कर रहे थे.कैटरीना और रणबीर ने पड़ोस की इमारत के रास्ते से वहां से निकल जाना ही ठीक समझा.