सलमान खान के पनवेल वाले फॉर्महाउस पर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिएआमिर खान भी 27 दिसंबर को मौजूद रहेंगे. आमिर को मीडिया के कुछ लोगों से यह कहते सुना गया कि वे सलमान के बर्थडे पर पनवेल में रहेंगे.
आमिर ने कहा, ‘मैं उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए पनवेल जाने वाला हूं.’ सलमान के जन्मदिन के अगले दिन पड़ने वाली अपने शादी की सालगिरह को लेकर आमिर का कहना था कि वे इसे शांति के साथ घर पर ही मनाएंगे. उन्होंने कहा, ‘ओह, हां. मेरी एनिवर्सरी भी आ रही है. हम संभवत: घर पर रहेंगे उस दिन.’
इधर सलमान के पापा सलीम खान ने बताया कि वह किसी को भी फॉर्मल इन्विटेशन नहीं भेज रहे हैं. सलीम बताते हैं कि 31 तारीख को पनवेल से वापस आएंगे. उम्मीद करते हैं कि वहां पर एक अच्छा समय बिता पाएं. अब स्पेशल मेन्यू क्या होगा यह तो नहीं पता लेकिन फैमिली की पसंदीदा बिरयानी तो वहां जरूर ही होगी.
क्या बात है सल्लू मियां, इस बार तो आपका तो आपके सेलिब्रेशन का मजा दोगुना होने वाला है, क्योंकि नए साल के पहले महीने में ही आपकी फिल्म ‘जय हो’ जो रिलीज होने वाली है.