बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान करोड़ो फैंस के दिलों में राज करते हैं. उनकी आगामी फिल्म ‘फैन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वहीं उनके एक फैन शिवम जैमिनी ने इस ट्रेलर को एक नये अंदाज में पेश किया है. जैमिनी ने शाहरुख के फैन की जगह खुद को फिट करके सबको चौंका दिया है. खुद शाहरुख भी इस ट्रेलर को देखकर हैरान हो गये हैं और उन्होंने इस फैन को जॉब ऑफर की है.
जैमिनी ने रविवार को इस ट्रेलर को ट्विटर पर पोस्ट किया था. उन्होंने किंग खान को भी इस ट्रेलर को भेजा. उन्हें यह बेहद पसंद आया. फिल्म में शाहरुख डबल रोल में हैं उनका एक किरदार फैन गौरव का है और दूसरा एक सुपरस्टार आर्यन खन्ना का. जैमिनी ने शानदार अंदाज में खुद को गौरव की जगह फिट कर लिया है.
शाहरुख ने ट्विटर के जरिये जैमिनी से कहा,’ तुम हमारे साथ वीएफएक्स स्टूडियो के तौर पर काम करो. मैं भी एक इसी तरह का बनाना चाहता हूं. कैसे करुं ? धन्यवाद.’ आपको बता दें कि ‘फैन’ को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म 15 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.