-शौर्य पुंज श्रीवास्तव-
रेप या बलात्कार को हमारा समाज भले ही घृणा की दृष्टि से देखता हो और इसके खिलाफ कई कानून हों, लेकिन आज भी हमारे देश में इस अपराध पर लगाम नहीं कसी जा सकी है. 16 दिसंबर दिल्ली गैंगरेप की घटना के बाद तो इस अपराध पर लगाम कसने के लिए पूरे देश में एक नयी पहल शुरू हो गयी है. इसी क्रम में शामिल है एक फिल्म किल दरेपिस्ट. संजय छैल द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक रेप पीडिता के ईद-गिर्द ही घूमती है. फिल्म की विशेष बात यह है कि फिल्म के क्लाइमेक्स के लिए आम लोगों से राय मांगी जाती है कि आखिर क्या हो एकरेपिस्टकी सजा.
क्या उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए या फिर नहीं मिलनी चाहिए. फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया है, जिसमें एक नंबर दिखाया जाता है, उस नंबर पर दर्शक एसएमएस करके अपनी राय दे सकते हैं. जिस सजा को दर्शक ज्यादा पसंद करेंगे, उसी के अनुसार क्लाइमेक्स का निर्माण करके फिल्म को अप्रैल में रिलीज किया जायेगा.
बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा कि किसी फिल्म का क्लाइमेक्स दर्शकों की डिमांड के अनुसार बनाया जायें.
फिल्म की कहानी एक लड़की के ईद गिर्द घूमती है, जिसका बलात्कार किया जाता है. निर्देशक दर्शकों की राय एक मिस कॉल के द्वारा मांग रहे हैं. फिल्म में अंजलि पाटिल, सन्नी आहूजा, सादिया सिद्दीकी और इशिका सरकार की मुख्य भूमिका है.
अगर आप चाहते हैं कि फिल्म के क्लाइमैक्स में बलात्कारी को मौत की सजा दी जाए तो आप 09015-132-132 पर मिस कॉल कर सकते हैं और यदि आप चाहते हैं कि बलात्कारी को मौत की सजा न मिले तो आप 09015-135-135 पर मिस कॉल कर सकते हैं.