मुंबई : गायक अदनान सामी को झटका देते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने आज अदनान और उनके रिश्तेदारों से दो महीने के भीतर उपनगर अंधेरी के पॉश लोखंडवाला परिसर में एक बहुमंजिला इमारत में डुप्लेक्स फ्लैट खाली करने के लिए कहा. अदालत ने इसके साथ ही उनसे तलाक ले चुकी पत्नी सबा गलाडरी को फ्लैट में प्रवेश की अनुमति दे दी.
अदनान फिलहाल ओबेराय स्काय गार्डन की 13वीं और 14वीं मंजिल पर पांच फ्लैटों को मिलाकर बनाए गए डुप्लेक्स फ्लैट में अपनी नई पत्नी रोया फराबी के साथ रह रहे हैं. अदालत ने अदनान और उनके रिश्तेदारों से साभा के लिए ये फ्लैट खाली करने के लिए कहा है.
सूत्रों ने कहा कि इन फ्लैटों के अलावा, अदनान के इसी इमारत में 12वीं मंजिल पर तीन और फ्लैट हैं जिसमें फिलहाल कोई नहीं रहता. अब वह इन फ्लैटों में रहने आ सकते हैं. उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने एकल पीठ के आदेश के खिलाफ सबा की अपील स्वीकार कर ली.