कबीर बेदी ने 70 वें जन्मदिन पर की चौथी शादी, देखें वीडियो
मुंबई:जाने-मानेअभिनेता कबीर बेदी के लिए 70 वां जन्मदिन बेहद खास रहा. जन्मदिन से एक दिन पहले उन्होंने परवीन दुसांज (42) से शादी कर ली. पिछले 10 सालों से कबीर बेदी और परवीन दुसांज रिलेशनशिप में थे. ये कबीर बेदी की चौथी शादी है. शनिवार को अपने जन्मदिन से पहले दोनों गुरुवार को गुरुद्वारे पहुंचे, मत्था […]
मुंबई:जाने-मानेअभिनेता कबीर बेदी के लिए 70 वां जन्मदिन बेहद खास रहा. जन्मदिन से एक दिन पहले उन्होंने परवीन दुसांज (42) से शादी कर ली. पिछले 10 सालों से कबीर बेदी और परवीन दुसांज रिलेशनशिप में थे. ये कबीर बेदी की चौथी शादी है. शनिवार को अपने जन्मदिन से पहले दोनों गुरुवार को गुरुद्वारे पहुंचे, मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. वे शुक्रावार को मुंबई में परिजनों तथा करीबी मित्रों की उपस्थिति में परिणय सूत्र में बंधे.
कबीर बेदी ने 70 वें जन्मदिन पर की चौथी शादी, देखें वीडियो 2
कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी उनकी चौथी पत्नी परवीन दुसांज से 4 साल बड़ी है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पूजा बेदी इस शादी से खुश नहीं है. इसे लेकर पूजा बेदी ने ट्वीट कर नराजगी भी जतायी. "पूजा बेदी ने कहा , हर परियों की कहानी में चुड़ैल या बुरी सौतेली मां होती है. मेरी वो आ गयी "
उनकी पहली शादी डांसर प्रोतिमा बेदी से हुई, जिससे उनकी बेटी पूजा बेदी और बेटा सिद्धार्थ हुए. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन चल पाया. रिश्ते में खटास पैदा होते ही उनका अफेयर परवीन बॉबी से हुई. हालांकि उन्होंने शादी नहीं की. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से की. हम्फ्रेस से उनका एक बेटा भी हुआ. कबीर ने तीसरी शादी टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की से की. 2005 में इस रिश्ते से भी कबीर बेदी ने तलाक ले लिया. उनकी चौथी पत्नी परवीन दुसांज पेशे से टीवी प्रोड्यूसर है.