27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबीर बेदी ने 70 वें जन्मदिन पर की चौथी शादी, देखें वीडियो

मुंबई:जाने-मानेअभिनेता कबीर बेदी के लिए 70 वां जन्मदिन बेहद खास रहा. जन्मदिन से एक दिन पहले उन्होंने परवीन दुसांज (42) से शादी कर ली. पिछले 10 सालों से कबीर बेदी और परवीन दुसांज रिलेशनशिप में थे. ये कबीर बेदी की चौथी शादी है. शनिवार को अपने जन्मदिन से पहले दोनों गुरुवार को गुरुद्वारे पहुंचे, मत्था […]

मुंबई:जाने-मानेअभिनेता कबीर बेदी के लिए 70 वां जन्मदिन बेहद खास रहा. जन्मदिन से एक दिन पहले उन्होंने परवीन दुसांज (42) से शादी कर ली. पिछले 10 सालों से कबीर बेदी और परवीन दुसांज रिलेशनशिप में थे. ये कबीर बेदी की चौथी शादी है. शनिवार को अपने जन्मदिन से पहले दोनों गुरुवार को गुरुद्वारे पहुंचे, मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. वे शुक्रावार को मुंबई में परिजनों तथा करीबी मित्रों की उपस्थिति में परिणय सूत्र में बंधे.

Undefined
कबीर बेदी ने 70 वें जन्मदिन पर की चौथी शादी, देखें वीडियो 2
कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी उनकी चौथी पत्नी परवीन दुसांज से 4 साल बड़ी है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पूजा बेदी इस शादी से खुश नहीं है. इसे लेकर पूजा बेदी ने ट्वीट कर नराजगी भी जतायी. "पूजा बेदी ने कहा , हर परियों की कहानी में चुड़ैल या बुरी सौतेली मां होती है. मेरी वो आ गयी "
https://twitter.com/poojabeditweets/status/688587525187850240
उनकी पहली शादी डांसर प्रोतिमा बेदी से हुई, जिससे उनकी बेटी पूजा बेदी और बेटा सिद्धार्थ हुए. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन चल पाया. रिश्ते में खटास पैदा होते ही उनका अफेयर परवीन बॉबी से हुई. हालांकि उन्होंने शादी नहीं की. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से की. हम्फ्रेस से उनका एक बेटा भी हुआ. कबीर ने तीसरी शादी टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की से की. 2005 में इस रिश्ते से भी कबीर बेदी ने तलाक ले लिया. उनकी चौथी पत्नी परवीन दुसांज पेशे से टीवी प्रोड्यूसर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें