लंदन : पाकिस्तानी गायक और अभिनेता अली जफर को दुनिया में सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष चुना गया है.समाचार पत्र ‘ईस्टर्न आई’ की ‘50 सेक्सीएस्ट एशियन मेन इन द वर्ल्ड’ नामक सूची में 33 साल के जफर को शीर्ष पर रखा गया है. अभिनेता रितिक रोशन दूसरे स्थान पर हैं.
जफर ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं और कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी. मैं अब भी समझ नहीं पा रहा हूं कि इस सूची में मैं कैसे शीर्ष पर आ गया.’’ अखबार के संपादक असजद नजीर ने कहा कि अलग अलग महाद्वीपों से मिले मतों के आधार पर यह सूची तैयार की गई है. जफर ने ‘चश्मे बद्दूर’ तथा कुछ दूसरी भारतीय फिल्मों में काम किया है.