सलमान खान की आने वाली फिल्म जय हो का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के पोस्टर को सलमान ने ट्विटर पर पोस्ट किया तो साइट का सर्वर ही क्रैश हो गया. सलमान ने अपने फैन्स को धन्यवाद दिया है.
सोहैल खान के निर्देशन में बनीं फिल्म जय हो दक्षिण भारत की फिल्म स्टैलियन की रिमेक है. जय हो में सलमान खान के साथ जेडी शाह, सना खान, तब्बू, अश्मित पटेल, डैनी, सुदेश लाहिरी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. 2013 में सलमान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई, इसलिए उनके फैन जय हो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले 5 दिसंबर को रिलीज होने की खबर सामने आई थी, पर अब खबर है कि फिल्म का ट्रेलर 11 या 12 दिसंबर को रिलीज होगा.