सोनाक्षी इस बात से बेहद चिंतित हैं कि 2013 में उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं. फिल्म बुलेट राजा, वन्स अपन अ टाइम इन मुंबई दोबारा, लुटेरा और जल्द ही फिल्म आर-राजकुमार रिलीज होगी. लेकिन फिर भी उनकी सारी फिल्में हिट नहीं रही हैं.
, सोनाक्षी आर-राजकुमार को लेकर काफी चिंतित हैं क्योंकि उनकी यह फिल्म भी खास कमाल नहीं कर पाती हैं तो सोनाक्षी को आनेवाले साल में दिक्कत हो सकती है और सोनाक्षी ऐसा नहीं चाहती हैं. वह चाहती हैं कि वह अपना कमाल सही तरीके से दिखा पायें. अब देखना यह है कि सोनाक्षी को वाकई जान में जान मिलती है या नहीं.