2008 में दिल्ली के नोएडा में छात्रा आरुषि की हत्या कर दी गई थी. 5 सालों के बाद कुछ दिनों पहले इस मामले पर फैसला आया है. आरुषि की हत्या के आरोप में उसके पिता राजेश तलवार और मां नुपुर तलवार को आजीवन कारावस की सजा मिली है. अब खबर है कि आरुषि मर्डर केस पर फिल्म बनने वाली हैं. डॉ. राजेश तलवार और उनकी पत्नी नूपुर तलवार को 5 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है. लंदन के एक फिल्ममेकर उनकी कहानी खरीदना चाहते हैं.
क्लिप एफ. रनयार्ड्स लंदन में रहते हैं. वह आरुषि मर्डर केस पर एक किताब और फिल्म का विचार लेकर भारत आए हैं. शुक्रवार को उन्होंने डासना जेल में तलवार दंपती से मिलने की कोशिश. हालांकि उनकी मुलाकात नहीं हो सकी क्योंकि जेल नियमों के मुताबिक किसी कैदी से 15 दिन में तीन ही लोग मिल सकते हैं और तलवार दंपती के लिए यह सीमा पहले ही पूरी हो चुकी है.
रनयार्ड्स की योजना आरुषि की कहानी पर एक किताब छापने की है. बाद में उसके आधार पर फिल्म बनाई जाएगी. इसके लिए वह तलवार दंपती से अधिकार खरीदना चाहते हैं. इसकी एवज में वह पांच करोड़ रुपये तक देने को तैयार हैं.