19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्कर की दौड़ में फिल्म कुश

लॉस एंजिल्स :ऑस्कर पुरस्कारों के लिए शार्ट लिस्ट की गयी दस लघु फिल्मों में भारतीय निर्देशक शुभाशीष भुटियानी की कुश भी शामिल की गयी है. इन दस में से तीन या चार फिल्मों को शार्ट फिल्म्स एंड फीचर एनीमेशन ब्रांच के सदस्यों द्वारा पुरस्कार के लिए नामित किया जायेगा. 25 मिनट की अवधि वाली कुश […]

लॉस एंजिल्स :ऑस्कर पुरस्कारों के लिए शार्ट लिस्ट की गयी दस लघु फिल्मों में भारतीय निर्देशक शुभाशीष भुटियानी की कुश भी शामिल की गयी है. इन दस में से तीन या चार फिल्मों को शार्ट फिल्म्स एंड फीचर एनीमेशन ब्रांच के सदस्यों द्वारा पुरस्कार के लिए नामित किया जायेगा. 25 मिनट की अवधि वाली कुश में सोनिका चोपड़ा, श्याम समीर और अनिल शर्मा ने प्रमुख भूमिका निभायी है.

इसके निर्माता शुभाशीष के पिता संजय भुटियानी हैं. संजय ने बताया कि फिल्म सत्य घटना से प्रेरित है. फिल्म की कहानी 1984 में भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के दंगों के दौरान की है. इसकी कहानी स्कूली पिकनिक के इर्दगिर्द है, जिसमें शिक्षक कुश को आसपास की उग्र हिंसा से बचाने का प्रयास करते हैं. कुश स्कूली बच्चों के समूह में एकमात्र सिख होता है.

कुश इस साल 70वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म और हैंपटन इंटरनेशनल फिल्म में ज्यूरी अवार्ड जीत चुकी है. शार्ट फिल्म्स एंड फीचर एनीमेशन ब्रांच रिव्यू कमिटी ने योग्य प्रविष्टियों की प्राथमिक चरण की वोटिंग के लिए लॉस एंजिलिस में स्क्रीनिंग आयोजित की थी. 86वें अकेडमी अवार्ड के नामांकन की घोषणा अगले साल 16 जनवरी को की जायेगी. ऑस्कर पुरस्कार दो मार्च को प्रदान किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें