पहली बार शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा फिल्म आर राजकुमार में एक दूसरे के साथ काम करते नजर आयेंगे. इस फिल्म में काम करने से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गयी है. सेट पर भी दोनों जब भी रहते तो एक दूसरे से खूब मस्ती मजाक और बात करते रहते. सोनाक्षी और शाहिद की सोच में समानताएं भी हैं, जिसकी वजह से दोनों कलाकारों के बीच एक बहुत प्यारा बॉन्ड बन चुका है.
सोनाक्षी ने हाल ही में शाहिद की खूब तारीफ भी की. उनका मानना है कि शाहिद बहुत मेहनती हैं, वे एक बहतरीन अभिनेता होने के साथ साथ एक जबरदस्त मनोरंजक भी हैं. सोनाक्षी ने कहा शाहिद बहुत जयादा डेडिकेटेड हैं, हड्डियां टूट जाती थी डांस करते करते, अंत में फिर भी वो जिम जाते थे. डांसर तो हैं ही वो पर वो एक अच्छे एक्शन हीरो भी हैं. मैंने थोड़े सीन देखे उनके और ऐसा लग रहा है कि वो सालों से एक्शन करते आ रहे हैं, जबरदस्त एक्शन हीरो लग रहे हैं.
इसके अलावा शाहिद के डांस की तारीफ करते हुए भी उन्होंने कहा कि शाहिद मनोरंजक हैं और उन्होंने फिल्म में बेहतरीन डांस किया है जिसे सभी को देखना चाहिए. शाहिद पहली दफा एक एक्शन अवतार निप्रभाते नजर आयेंगे. एक्शन के साथ वो दर्शकों का मनोरंजन भी करेंगे. प्रोमो को देख कर तो लोगो में खासा उत्साह बढ़ गया है.