21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ना उम्र का बंधन हो उर्वशी रौतेला

सिंह साहब द ग्रेट फिल्म में सन्नी देओल के साथ दिखाई देने वाली 19 वर्षीया उर्वशी रौतेला का कहना है कि उम्र तो महज एक संख्या है, इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. उर्वशी ने कहा कि इसमें कुछ विशेष नहीं है, जब आप ऐश्वर्या राय को रजनीकांत जी के साथ रोमांस करते देख सकते […]

सिंह साहब द ग्रेट फिल्म में सन्नी देओल के साथ दिखाई देने वाली 19 वर्षीया उर्वशी रौतेला का कहना है कि उम्र तो महज एक संख्या है, इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. उर्वशी ने कहा कि इसमें कुछ विशेष नहीं है, जब आप ऐश्वर्या राय को रजनीकांत जी के साथ रोमांस करते देख सकते हैं तो यह भी वैसा ही है.

उन्होंने कहा कि अगर अगर वह और सन्नी देओल स्क्रीन पर अच्छे दिखते हैं तो बढ़िया है. गौरतलब है कि उर्वशी ने 2012 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता था, पर आयु संबंधी शर्त के चलते उनसे यह खिताब वापस ले लिया गया. उर्वशी ने भरतनाट्यम, कथक, हिप-हॉप, जैज़ और बैले जैसी पांच नृत्य शैलियां सीखी हैं.

उनका कहना है कि वह उन फिल्मों में काम करने चाहेंगी जिनमें उन्हें नृत्यकला का प्रदर्शन करने मौका मिले. बहरहाल अनिल शर्मा के निर्देशन में बनने वाली उनकी फिल्म सिंह साहेब द ग्रेट 22 नवंबर को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें