पिछले 13 सालों से हिंदी सिने दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आज बॉलीवुड की सफल और खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. लोग उन्हें सुपर क्वीन के तमगे से नवाजते हैं लेकिन प्रियंका का कहना है कि वह स्टार नहीं बनना चाहती हैं. प्रियंका ने कहा कि बॉलीवुड ने मुझे बहुत कुछ दिया है लेकिन मैं स्टारडम हासिल नहीं करनी चाहती हूं.
प्रियंका ने कहा कि मैं दूसरों के बताये रास्ते पर नहीं बल्कि अपने बनाये रास्ते पर चलना चाहती हूं. मैंने इसलिए कुछ हटकर फिल्में चुनीं. फैशन, बर्फी और एतराज इसके साफ उदाहरण हैं.
जिन्हें जब मैंने साइन किया था तो मुझे लोगों ने कहा था कि पीसी तुम गलत कर रही हो लेकिन मैंने अपने दिल की आवाज चुनीं और फिल्में की और दर्शकों को पसंद आयी. मैं आगे भी ऐसा ही करना चाहती हूं, फिलहाल प्रियंका अपनी हालिया रिलीज फिल्म कृष 3 की सफलता से खासी खुश हैं और इन दिनों मैरिकॉम पर बनने वाली फिल्म में व्यस्त हैं. इसके लिए प्रियंका जिम में पसीना बहा रही हैं. प्रियंका का पर्दे पर मैरिकॉम बनाने का काम कर रहे हैं संजय लीला भंसाली, जिनकी हालिया रिलीज फिल्म राम-लीला को मिली-जुली प्रतिक्रि या मिली है.