मुंबई: जेम्स बांड श्रृंखला की फिल्म ‘स्पेक्टर’ में चुंबन के एक दृश्य में कांटछांट करने पर आलोचनाओं से घिरे सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी को कई फिल्मी हस्तियों ने कहा है कि वह ज्यादा रोक-टोक नहीं करें .निहलानी फिल्मों को मंजूरी देने के एकपक्षीय तरीके को लेकर मीडिया, फिल्म उद्योग और अपने बोर्ड के सदस्यों से भी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. जाने-माने फिल्मकार श्याम बेनेगल ने कहा कि सेंसरशिप समाप्त होनी चाहिए.
Advertisement
फिल्मी हस्तियों की अपील, ज्यादा रोक-टोक न करें सेंसर बोर्ड
मुंबई: जेम्स बांड श्रृंखला की फिल्म ‘स्पेक्टर’ में चुंबन के एक दृश्य में कांटछांट करने पर आलोचनाओं से घिरे सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी को कई फिल्मी हस्तियों ने कहा है कि वह ज्यादा रोक-टोक नहीं करें .निहलानी फिल्मों को मंजूरी देने के एकपक्षीय तरीके को लेकर मीडिया, फिल्म उद्योग और अपने बोर्ड के […]
बेनेगल ने गोवा में आईएफएफआई से इतर कहा, ‘‘मैं यहां सेंसरशिप लागू होने पर चिंतित हूं, जिसका अभिव्यक्ति के रास्ते में अवरोध पैदा करने के अलावा कोई वास्तविक उद्देश्य नहीं है. इस तरह की सेंसरशिप के मैं खिलाफ हूं.” एनएफडीसी फिल्म बाजार में शामिल होने गोवा गये फिल्म निर्देशक कबीर खान ने कहा कि उन्हें ‘स्पेक्टर’ के चुंबन दृश्य में कांटछांट करने का पूरा विवाद हास्यास्पद लगता है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें वयस्कों के तौर पर कहा जाएगा कि हम चुंबन का दृश्य नहीं देख सकते. चुंबन के एक दृश्य को 30 सैकेंड से घटाकर आठ सैकंड का किया जाएगा और वो 22 सैकंड हमारी नैतिकता और देश की संस्कृति को बर्बाद कर देंगे. यह बिल्कुल हास्यास्पद है कि सेंसर बोर्ड इस तरह से काम कर रहा है. उनका काम प्रमाणित करना है.” अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने नाम लिये बिना कहा कि अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने देश में पहले कभी इस तरह के मुद्दे का सामना नहीं किया.
उन्होंने परोक्ष रूप से पहलाज निहलानी की फिल्मोग्राफी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जो इस तरह से भूमिका निभा रहे हैं उन्हें पहले अतीत में जाकर अपनी बनाई फिल्में देखनी चाहिए और तय करना चाहिए कि क्या करना है.” निहलानी ने अपने बचाव में कहा कि उनके फैसले नियमों पर आधारित हैं और अगर किसी को उनके खिलाफ कुछ लगता है तो वह पद छोड देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement