मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उन्हें अपने अभिनेता पति सैफ अली खान के पर्दे पर अन्य अभिनेत्रियों के साथ किए गए अंतरंग दृश्यों से कोई दिक्कत नहीं है.करीना ने बताया, ‘‘हमदोनों ही असुरक्षित महसूस नहीं करते. ये मेरा पेशेवर जीवन है और मेरे निजी जीवन का मेरे उस जीवन(पेशेवर जीवन)से कोई लेना देना नहीं है. मेरे जीवन के दो अलग अलग पहलू हैं. मेरे मन में इस तरह की कोई आशंका नहीं रहती (जब सैफ किसी अन्य हीरोइन के साथ अंतरंग होते हैं). वे एक अभिनेता हैं और वे अपना काम कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि वह किसी रोमांटिक गीत में रोमांटिक नायक की तरह दिख रहे हों तो उन्हें अन्य नायिका के साथ अंतरंग दृश्य करना ही पड़ेगा. उन्हें हर वक्त अच्छा दिखना चाहिए (अपने सहकलाकारों के साथ).’’
करीना के मुताबिक फिल्म ‘बुलेट राजा’ के लिए सोनाक्षी ही सैफ के लिए सही सहकलाकार होतीं. उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि फिल्म ‘‘बुलेट राजा’’ अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्हें सभी के साथ काम करना चाहिए और उनकी सभी फिल्मों को अच्छा प्रदर्शन भी करना चाहिए. जब भी उनकी फिल्म रिलीज हो रही हो तब उन्हें हर अभिनेत्री के साथ अच्छा दिखना चाहिए.’’ करीना ने इस बात का खुलासा किया कि वे दोनों ही हिंदी फिल्में ज्यादा नहीं देखते. उन दोनों ने जो आखिरी हिंदी फिल्में देखी थीं वे ‘3 इडियट्स’ और ‘दबंग’ थीं. उन्होंने कहा कि वे सैफ की फिल्में देखती हैं.