देशी गर्ल प्रियंका चोपडा कहना है कि अभी उन्हे अपने लिये कोई स्पेशल व्यक्ति नही मिला है जिससे वह शादी करना चाहती है. प्रियंका चोपडा ने कहा कि अभी मुझे ऎसा कोई स्पेशल व्यक्ति नही मिला है जिसके साथ मै अपनी जिंदगी होना चाहती हूं.
हाल ही में अपने भाई सिद्धार्थ चोपडा की सगाई अटेंड कर चुकी प्रियंका काफी एक्साइटेट हैं. प्रियंका ने कहा कि ये मेरे भाई का फैसला था और परिवार के सभी लोग इसे सपोर्ट करते हैं. मेरी शादी के लिए मुझ पर परिवार की तरफ से कोई दबाव नहीं है. हाल ही में प्रियंका चोपडा की फिल्म "क्रिश-3" रिलीज हुई. उनकी आने वाली फिल्मों में "गुंडे" प्रमुख है.