कोलकाता : चिकित्सक से निर्माता बने कल्याण बसु का कहना है कि उनकी लिखी फिल्म ‘आशबो आर एक दिन’ अंग प्रतिरोपण पर बनने वाली पहली बंगाली फिल्म है.
बसु ने कहा, ‘‘ मैंने चिकित्सा पेशे में अनुभवों के आधार पर इस फिल्म की पटकथा लिखी है. हम आम आदमी को यह नहीं समझा पाते कि दिमागी तौर पर मृत होने का मतलब असल मायने में मौत है और मृतक के अंगों का इस्तेमाल लोगों के कीमती जीवन को बचाने में किया जा सकता है.’’उन्होंने कहा,‘‘ व्यक्ति के दिमागी रुप से मृत होने का पता लगने के बाद जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को शुरु करना होता है. मैं चाहता हूं कि हर व्यक्ति यह फिल्म देखे ताकि उसे यह पता लग सके कि असल जिंदगी में अचानक कैसे स्थितियां और संकट पैदा हो जाते हैं.’’
बसु ने कहा, ‘‘ मैंने जब निर्देशक अभिजीत दासगुप्ता को पटकथा सुनाई तो वे बहुत खुश हुए और हमने मिलकर काम करने का निर्णय लिया.’’फिल्म में अबीर चटर्जी के साथ स्वस्तिका मुखर्जी मुख्य भूमिका निभाएंगी.