अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज के साथ रिश्ते खत्म होने के बाद निर्माता-निर्देशक साजिद खान इन दिनों अभिनेत्री ईशा गुप्ता के साथ नजदीकियां बढ़ाते नजर आ रहे हैं. साजिद ने अपनी फिल्म हमशक्ल में न सिर्फ जैकलीन वाला रोल (ब्रेकअप से पहले इस फिल्म का हिस्सा जैकलीन थी) ईशा को दे दिया है बल्कि अपनी निजी जिंदगी में भी वे जैकलीन का रोल ईशा गुप्ता को देते नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों लंदन में हो रही है. इस फिल्म की यूनिट की मानें तो साजिद अपना ज्यादा से ज्यादा समय ईशा के साथ बिता रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ शूटिंग के बाद भी नजर आ रहे हैं. जिससे यह बात तय नजर आ रही है कि यह दोनों या तो प्यार में पड़ चुके हैं या पड़ने वाले हैं. हालांकि साजिद इन खबरों को गलत बताते हैं. उनका कहना है कि सिर्फ ईशा ही नहीं, बल्कि फिल्म की दूसरी अभिनेत्रियां बिपाशा और तमन्ना भी उनकी अच्छी दोस्त हैं.